जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभाओं में देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम करते हुए उनके ऐतिहासिक कार्यों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि पटेल जी की दूरदर्शिता से विरासतों को जोकि अलग देश की मांग उठा रही थी, उन्हें देश से जोड़ने का काम किया। उनका बलिदान हमेशा याद किया जाएगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा हरिद्वार में तुलसी चौक से लालतरा पुल तक सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मुख्य अतिथि के रूप में रहे कार्यक्रम में द्वीप प्रज्जवलित कर हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया की सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875
नडियाद, बंबई प्रेसीडेंसी, ब्रिटिश भारत में हुआ था आज भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल को पूरे देश के अंदर एक लौह पुरुष के रूप में सम्मान दिलाने का काम किया है जो कि विश्व के अंदर एकजुटता का उदाहरण है।
प्रदेश महामंत्री युवा मोर्चा हरजीत सिंह ने बताया कि वल्लभभाई झावेरभाई पटेल (३१ अक्टूबर १८७५ – १५ दिसंबर १९५०), जो सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे, एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय गणराज्य के संस्थापक पिता थे जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र में अपने एकीकरण का मार्गदर्शन किया। भारत और अन्य जगहों पर, उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फ़ारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका अर्थ है “प्रमुख”। उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में कार्य किया भाजयुमो के जिला महामंत्री विदित शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल हम सबके प्रेरणा पुंज थे जिनके विषय को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल का मान सम्मान बढ़ाया है। भाजयुमो की रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम सरदार बल्लभ भाई पटेल को समर्पित है। आज देश में अन्य विचारधाराओं के लोगों ने जिन जिन महापुरुषों को भूलाया है उन्होंने अपने चुनाव में इसका नुकसान पाया है आज देश नरेंद्र मोदी को विकास पुरुष के रूप में देख रहे हैं।


जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इतना विश्वास बढ़ा है कि दोबारा से उनके नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनेगी और सभी वर्गों का समुचित विकास होगा।
कार्यक्रम में जिला प्रभारी हिमांशु चमोली, जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर, मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत पांडे, मंडल अध्यक्ष विक्की शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुमित लखेड़ा, जिला महामंत्री विकास तिवारी, मंडल महामंत्री तरुण नैयर, प्रदीप त्यागी, लक्षित भारद्वाज, परमिंदर पंडित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।