जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। जंगलों में आग लगने की घटना से बचाने के लिए व आग लगने की घटना पर बचाव, सुरक्षा के लिए विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने किट वितरण की। उन्होंने कहा कि जंगलों में लगातार आग लगने की घटना बड़ा दुर्भाग्य है। इससे हरियाली के साथ पर्यावरण को बड़ी क्षति होती है। इसलिए जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग के साथ आमजन की सहभागिता ज़रूरी है।
बुधवार को ग्राम सुरक्षा समिति रवासन यूनिट का वनागिन जागरुकता गोष्ठी वनों को आग से बचाने के लिए प्रशिक्षण एवं किट वितरण किये। इस मौके पर राजाजी नेशनल पार्क उप निदेशक विनीत तोमर, रेंजर ध्यानी, मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, महामंत्री सुरेन्द्र रावत, दिनेश बड़ोला, विनोद जोशी, कुलदीप चौधरी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सरिता अमोली, श्रेष्ठ चौहान समेत भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
