हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के अथक प्रयासों से लालढांग क्षेत्र के ग्राम नलोवाला में कासम के घर से ताज लोधा के घर तक राज्य योजना से स्वीकृत 37 लाख रुपये की लागत से सड़क का उद्घाटन हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द द्वारा किया गया।इस अवसर पर ग्रामवासियों ने विधायक स्वामी यतीश्वरान्द का जोरदार तरीके से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है।
नलोवाला में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक स्वामी यतीश्वरानन्द ने वन गुज्जर परिवारों को विश्वास दिलाया की कि प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र ही सभी समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा तथा विधायक होने के नाते आप लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा मैं आपके साथ खड़ा हूं। किसी भी व्यक्ति को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके शीघ्र ही हाईवे से नलोवाला तक सड़क का निर्माण करवाकर इस गांव को हाईवे से जोडा जाएगा, तथा अप्रैल तक दो हेडपंप लगवा दिये जाएंगे। विधायक ने मौके पर ही अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से बात करके नलोवाला में बिजली के बढ़े हुए बिलों को लेकर गांव में कैंप लगवाकर समस्या का समाधान करवाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन गुज्जर अधिकार मंच के अध्यक्ष सफी लोधा ने कहा कि नलोवाला गांव को प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत हाईवे से जोड़ा जाए, तथा गांव में दो हैंडपंप लगने की आवश्यकता है। स्थानीय ग्रामीण कासम कालस व नियाज अली ने कहा कि गांव में नलकूप खराब पड़ा है जिस कारण हम लोग सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इससे बिजली बिल ज्यादा बढ़ कर आ रहा है जिस कारण हम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भाजपा लालढांग मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने क्षेत्र की ओर से विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग क्षेत्र में काफी विकास कार्य करवाए हैं जिससे ग्रामीणों में इस बार भाजपा के प्रति अधिक रुझान बढ़ता जा रहा है। जिसमें हरद्वारी रोड का निर्माण, मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण राज्य योजना व विधायक निधि से रोड़ों का निर्माण आदि विकास कार्यों से क्षेत्र की जनता काफी उत्साहित है।इसका लाभ पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से मिलेगा। इस अवसर पर मुमताज बानिया उर्फ नानी, मौ सफी, बशीर चेची, ताजु लोधा, सददीक बानिया, शमशेर चेची, शमशाद, मनोज कुमार, सुरेंद्र रावत, सुलतान, नवाब बानिया, ताज बानिया, मुस्तु बानिया, मन्ना लोधा, अजमल पोसवाल, इंतजार, आदिल, गनी बानिया सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।
