हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में हस्तशिल्प मेले में खरीदारी को उमड़ी भीड़।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में रामराज ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के सहयोग से हस्तशिल्प मेले का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। मेले में एक से एक बढ़कर कारीगरी के सामान उपलब्ध है। साथ ही मनोरंजन के लिए झूले, वोटिंग के लिए पूल और खाने पीने के लिए विशेष आईटम मौजूद है। मेले में लकड़ी, वूलन कपड़े, क्राकरी आदि आकर्षक लुक में उपलब्ध है। बच्चों के लिए डांस एवं अन्य मनोरंजन के साधन मौजूद है।
शुक्रवार से ऋषिकुल मैदान में हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ हो गया है। मेला आयोजक केसी शर्मा ने बताया कि मेले में हाथ से बनी विभिन्न वस्तुएं आकर्षक लुक में उपलब्ध है। जैसे लकड़ी का सामान, कालीन, फैंसी एवं लाख की चूड़ियां, माला, जरी का सामान, एंब्रॉयडरी का सामान, क्रोकरी आइटम, टेराकोटा, जूट बैग, पेंटिंग, राजस्थानी जूतियां, पीतल का सामान, वुडन गिफ्ट आइटम, वूलन आइटम, तथा अन्य आकर्षक वस्तुओं के स्टाल एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न झूले आदि भी लगाए जा रहे हैं।

हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में हस्तशिल्प मेले में खरीदारी को उमड़ी भीड़।

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ छोटे बच्चों का डांस एवं फैंसी ड्रेस कंपटीशन का आयोजन भी किया जा रहा है। मेले में प्रवेश बिल्कुल निशुल्क होगा। आप सभी से अनुरोध है कि मेले में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर मेले को सफल बनाने का कष्ट करें।