फाइल फोटो—पंजाब गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
पंजाब। सिंगर सिद्धू मूसेवाले की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। बैंक कनाडा से चलाया जा रहा है। घटना के समय सिद्धू की गाड़ी में दो अन्य साथी मौजूद थे। हत्या आरोपियों ने उन पर 30 गोलियों की फायरिंग की, जिनमें से 10 गोली होने लगी हैं। हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिद्धू को दो पुलिस कमांडो मुहैया कराए गए थे, लेकिन घर से जाते समय वे उन्हें साथ लेकर नहीं गए। सामने आया है कि सिद्धू के पास एक बुलेट प्रूफ गाड़ी भी थी लेकिन वह उसे लेकर नहीं गए।
सिद्धू की हत्या होने पर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर कई सवाल उठाए हैं।