जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लिब्बरहेड़ी गन्ना विकास समिति की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को किसान हित में कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसान गन्ने की फसल खून—पसीने बहाकर उगाता है, इसलिए किसान हित में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
बुधवार को लिब्बरहेडी गन्ना समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि सुशील राठी ने पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का समिति में पहुंचने पर स्वागत किया और समिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने समिति के सचिव अनंत सिंह से गन्ना इंडेंट, गन्ना उठान, किसानों को दी जा रही सब्सिडी आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधकों से समन्वय बनाकर समय से पर्ची, गन्ना उठान होता रहे, इसके लिए समुचित व्यवस्था कराने का काम करें। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान समय पर होता, इसके लिए चीनी मिल प्रबंधकों पर पूरा दवाब बनाकर रखें। सुशील राठी ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद ने गन्ना मंत्री होते हुए किसान हित में अनेक निर्णय लिए, उत्तर प्रदेश से 5 रूपये अधिक गन्ना मूल्य मिला और समय पर गन्ना भुगतान प्राप्त हुआ। वे आज भी किसान हित में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा से काम करा रहे हैं।
इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक विरेंद्र चौधरी, संचालक शहीद अहमद, अब्दुल करीम, सुनील कुमार, राकेश वर्मा, किरण पाल सिंह, सीडीआई सुरेश कुमार आदि शामिल हुए।