जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ग्राम विकास अधिकारी रामपाल सिंह पर मनरेगा के साथ पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लंबित हैं, लेकिन फिर भी चार्ज दिया हुआ है। उसने अवैध तरीके से धन अर्जित कर करोड़ों रूपये की संपत्ति अर्जित की हुई है। शिकायत कर्ता विमल कुमार ने एसएसपी को शिकायत करते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
औद्योगिक क्षेत्र के निवासी विमल कुमार सागर पुत्र नंद किशोर सागर ने एसएसपी से शिकायत की है। उन्होंने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि ग्राम विकास अधिकारी रामपाल सिंह पर मनरेगा घोटाले समेत कई अन्य मामलों में जांच चल रही है, लेकिन फिर भी चार्ज दिया हुआ है। वीडीओ बिना लेनदेन के किसी व्यक्ति के काम नहीं करता। वीडीओ ने अवैध तरीके से करोड़ों की सपंत्ति अर्जित की हुई हैं, जिसकी जांच बहुत जरूरी है। उन्होंने एसएसपी से मांग उठाई है कि ग्राम विकास अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
वीडीओ ने गाजीवाली ग्राम में हुए कार्य में 45 लाख रूपये का घोटाला किया, जिसमें उसे तत्कालीन जिलाधिकारी दीपक रावत ने निलंबित कराया था। पूरे मामले की जांच परियोजना निदेशक संजीव कुमार राय ने की। 45 लाख रूपये की लागत से तटबंध बनना था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रामपाल सिंह ने पीएम आवास योजना में अपात्रों को योजना का लाभ दिलाया, लेकिन जो व्यक्ति पात्र थे, उन्होंने रिश्वत नहीं दी तो उन्हें योजना से दूर रखा गया।