विधायक स्वामी यतीश्वरानंद रसूलपुर मीठीबेरी स्थित मॉडर्न डिग्री कॉलेज के कार्यों का निरीक्षण करते हुए

नीरज सिंह, ब्यूरो
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विधायक स्वामी यतीश्वरानंद के अथक प्रयास से से बन रहे रसूलपुर मीठीबेरी स्थित मॉडर्न डिग्री कॉलेज के कार्यों का निरीक्षण किया। विधायक ने कार्यों में तेजी लाने के ​निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मॉडर्न डिग्री कॉलेज बनने से क्षेत्र के बच्चों को आधुनिक उच्च शिक्षा दिलाने में कारगर साबित होगा।
मंगलवार को विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग क्षेत्र में बनने वाले मॉडर्न डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने सभी पहलुओं को बारिकी से देखा। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारणों के चलते हुए डिग्री कॉलेज निर्माण में देरी हुई हैं, लेकिन अब निर्माण कार्य में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार शहर से करीब 30 किमी दूर तक कोई डिग्री कॉलेज नहीं है। ऐसे में गरीब बच्चे या सुविधा न होने से दूरस्थ क्षेत्रों में उच्च शिक्षा के लिए नहीं जा पाते। इससे अनेकों प्रतिभाओं के सपने साकार होंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आभार जताया।
मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने कहा कि विधायक स्वामी यतीश्वरानंद लगातार सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं। उनके प्रयास से जल जीवन मिशन से पानी की टंकी लगकर शुद्ध जल उपलब्ध हो रहा है। पथरी क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज को अटल उत्कृष्ट योजना में शामिल कराकर बड़ा काम ​कराया है। निरीक्षण के दौरान सुरेंद्र रावत, विनोद जोशी, संतराम, यादराम, दिनेश बडोला आदि शामिल हुए।

विधायक स्वामी यतीश्वरानंद रसूलपुर मीठीबेरी स्थित मॉडर्न डिग्री कॉलेज के कार्यों का निरीक्षण करते हुए