जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुख जताया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे धैर्य बनाकर रखे, क्योंकि पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जांच करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान कभी हिंसक नहीं होता और कभी नुकसान के हित में नहीं रहा, लेकिन कुछ राजनैतिक दल इस तरह से हिंसा कराकर अपनी राजनीति की दुकान चमकाने का असफल प्रयास कर रहे हैं, जोकि किसान नहीं होने देंगे।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटना से सभी लोग आहत है। पड़ोसी प्रदेश होने के चलते हुए उत्तराखंड में भी घटना को लेकर दुख है। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि कल एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लखीमपुर खीरी जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर दूर तिकुनिया गांव में हुई हिंसा में चार किसानों और चार अन्य लोगों की मृत्यु हो गई है। मेरी संवेदना सभी मृतकों के परिवारों के साथ है। उत्तर प्रदेश सरकार मामले की गम्भीरता से जाँच कर रही है। सभी से आग्रह है कि धैर्य बनाये रखें।
