जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते ही वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी ने अपने समर्थकों के साथ जिला पंचायत चुनाव में जुट गए और इसी का परिणाम रहा कि लक्सर विधानसभा क्षेत्र की तीन सीटों पर भाजपा के सदस्य विजयी हुए। प्रमोद खारी ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य शुरू होने में विशेष सहयोग प्राप्त होगा।
लक्सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। पहली बार भाजपा के तीन सदस्य भारी मतों से जीतकर आए हैं। जिनमें खंडजा कुतुबपुर से मनीष चौधरी निवासी ग्राम केहड़ा, ऐथल बुजुर्ग से रेणु बाला पत्नी मोनू कुमार निवासी बसेडी खादर, भिक्कमपुर जीतपुर सीट से अंकित कश्यप पुत्र ऋषिपाल कश्यप ने जीत दर्ज की है।
लक्सर क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय प्रमोद खारी ने जिला पंचायत चुनाव प्रचार के समय में ही भाजपा की सदस्यता भव्य समारोह करते हुए ग्रहण की। जिसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, अध्यक्ष महेंद्र भटट, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कई पदाधिकारियों के सानिध्य में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राजनीति और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय प्रमोद खारी ने जिला पंचायत के चुनाव में रणनीति बनाते हुए कार्य करना शुरू कर दिया। प्रमोद खारी ने जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियों को जीताने में रात दिन मेहनत करनी शुरू कर दी। वे घर—घर तक पहुंचे और भाजपा की रीतियों एवं विकास की नीतियों के आधार पर मतदान करने की अपील की। कई ग्राम प्रधान को भी समर्थन देते हुए प्रचार प्रसार में सहयोग किया। जिसका नतीजा यह निकलकर सामने आया कि जिला पंचायत की तीन सीटों पर भाजपा को विजयी प्राप्त हुई।
प्रमोद खारी ने विजयी हुई प्रत्याशियों को बधाई देते हुए केंद्रीय एवं राज्य सरकार से आग्रह किया कि क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास भाजपा प्रत्याशियों पर जताया है कि उनके अनुरूप कार्य होते रहे। प्रमोद खारी ने कहा कि आने वाले नगर निकाय चुनाव, लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का परचम लहराया जाएगा। प्रमोद खारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हर वर्ग और सभी क्षेत्रों का समुचित विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी विजनकारी व्यक्तित्व के धनी है, वे विकास कार्यों को त्वज्यो दे रहे हैं, जिसका नतीजा यह रहा है कि हरिद्वार में पहली बार भाजपा का जिला पंचायत बोर्ड बनने जा रहा है।
प्रचार प्रसार में अंकुर चौहान, अभिषेक चौहान, आदित्य धीमान, अतुल धीमान, सोनू धीमान, रवि कुमार, अतुल चौधरी, नीशू चौधरी आदि ने विशेष सहयोग किया।