जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। समाजसेवा के माध्यम से कांग्रेस का जनाधार बढ़ा रहे प्रमोद खारी रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की पहली पसंद बने हुए हैं। वे जनता की सेवा को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए युवा के साथ सभी वर्ग चाहते हैं कि प्रमोद खारी जन प्रतिनिधि बनकर विकास कार्यों के माध्यम से सरकार की योजनओं का लाभ उन्हें दिलाए। प्रमोद खारी कांग्रेस के विस्वसनीय नेता हैं। उनके परिवार की दूसरी पीढ़ी कांग्रेस के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। उनके मिलनसार और सेवा के भाव को देखते हुए उन्हें कांग्रेस से टिकट देने की मांग उठ रही है। हालांकि प्रमोद खारी का कहना है कि वे समाजसेवा के पथ पर चलकर लोगों की सेवा करते रहेंगे और पार्टी का जो आदेश होगा, उसके अनुरूप ही कार्य करते रहेंगे। प्रमोद खारी की सबसे बड़ी खासियत है कि वे गुटबाजी के खिलाफ है और पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए पार्टी के लिए काम किया है। वे बड़े आहत होते हैं, जब पता चलता है कि अमुक व्यक्ति ने पार्टी के ही कार्यक्रमों से गुटबाजी के चलते हुए किनारा किया है।

कांग्रेस की परिवर्तन रैली के स्वागत के इंतजार करते हुए वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी एवं युवा समर्थक।

धर्मपाल सिंह खारी उर्फ डीपी खारी का नाम सभी आदर के भाव से लेते हैं। उन्होंने राजनीति कांग्रेस के बैनर पर की और हमेशा समर्पित रहे। पहले वे हरिपुर कलां में रहते थे, लेकिन बाद में शिवालिकनगर में आवास बनाया और जनसेवा शुरू कर दी। हालांकि उन्हें बीमारी ने जकड़ लिया और हार्ट अटैक होने से उनकी मृत्यु हो गई। उनकी विचारधारा हमेशा दुनिया में बनी रहे, उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए तीन बेटों में से मझले पुत्र प्रमोद खारी राजनीति में उतर गए। हालांकि प्रमोद खारी अपने पिता के सामने ही छात्रों की आवाज उठाते हुए एनएसयूआई के बैनर से राजनीति में उतर गए। प्रमोद खारी प्रदेश महासचिव रहे और युवाओं को कांग्रेस से जोड़ा। वे कांग्रेस पार्टी के कई अह्म पदों पर आसीन रह चुके हैं। अभी हाल में कांग्रेस की रिसर्च विभाग में उत्तराखंड स्टेट कोर्डिनेटर का पद मिला है, जिसके माध्यम से वे प्रदेश में सत्ता की वापसी के लिए काम कर रहे हैं। प्रमोद खारी ओबीसी समाज से आते हैं, इसलिए ओबीसी समाज के साथ सामान्य और दलित वर्ग में भी बड़ी पकड़ है, क्योंकि प्रमोद ने कभी जाति वर्ग विशेष की राजनीति नहीं की है।


प्रमोद खारी पिछले दस सालों से रानीपुर विधानसभा में जन सेवा के कार्य कर रहे हैं। कोरोना कार्यकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान जब लोगों को भूख सता रही थी तो प्रमोद खारी आगे और भोजन के साथ जरूरत के सामान घर-घर पहुंचाने का काम किया। इस बार उन्होंने रानीपुर विधानसभा से टिकट की दावेदारी की है। इसके लिए वे पार्टी से युवाओं के साथ सभी वर्ग के लोगों को जोड़ रहे हैं। उनका एक ही मकसद है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सत्ता लौटे और जनता का समुचित विकास हो। प्रदेश से पलायन रूके, इसके लिए स्वरोजगार के नए-नए आयाम तैयार हो, सबसे बड़ी बात प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में शत प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी मिले। उनका कहना है कि देश और प्रदेश का विकास केवल कांग्रेस की सोच ही कर सकती है। इसके लिए कांग्रेस नेताओं को एकजुट होना होगा और हाथ के निशान को जिताने का काम किया जाएगा।

कांग्रेस की परिवर्तन रैली के स्वागत के इंतजार करते हुए वरिष्ठ नेता प्रमोद खारी एवं युवा समर्थक।