जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 31 मई है, लेकिन अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया जा सका है। हालांकि भाजपा के शीर्ष नेता पैनल भेजने की बात कह चुके हैं, लेकिन सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ही भाजपा के प्रत्याशी घोषित होंगे। दूसरे, कांग्रेस के पास राज्यसभा के प्रत्याशी को जिताने लायक विधायक नहीं हैं, ऐसे में वे अपने प्रत्याशी घोषित नहीं करेंगे।
उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव के लिए एक सीट खाली हो रही है। इसके लिए चुनाव होना है। भाजपा की ओर से भेजे गए पैनल में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत, अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केदार जोशी के अलावा स्वराज विद्वान, डा कुंवर पाल सिंह दौलत, श्यामवीर सैनी के नाम शामिल बताए जा रहे हैं।
ये हैं चुनाव कार्यक्रम
केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार इन 11 सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। पहली जून को नामांकन की जांच होगी। तीन जून तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। 10 जून को मतदान होगा। उस दिन मतदान सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना होगा और परिणाम की घोषणा की जाएगी।
