जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
उत्तराखंड के हरिद्वार के युवा नेता प्रमोद खारी राजस्थान के दौरे के दौरान युवाओं के बीच छा गए। उनका जगह—जगह भव्य स्वागत हुआ, साथ ही आयोजित सभाओं में प्रमोद खारी ने युवाओं को नशा से दूर रहकर कुरूतियों को दूर करने को आह्वान करते हुए शिक्षित होने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से देश, समाज और परिवार का विकास संभव है। उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि युवाओं को झूठा आश्वासन देकर ठगा, लेकिन अब वे किसी के झांसे में नहीं आएंगे। देश का विकास कांग्रेस की सरकारों ने किया है और देश में महंगाई और बेरोजगारी को समाप्त करने का काम किया जाएगा।
राष्ट्रीय वीर गुर्जर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय सचिव, राजस्थान के प्रदेश प्रभारी प्रमोद खारी का राजस्थान में दौरा रहा। उन्होंने दौसा समेत कई जनपदों में अधिवेशन करते हुए गुर्जर समाज के साथ कांग्रेस को मजबूत करने को आह्वान किया। उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों को राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को मजबूत करने को आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट सर्व समाज के नेता हैं और एक दिन वह राजस्थान के मुख्यमंत्री बनेंगे। सचिन पायलट सभी को साथ लेकर चलने वाले युवा नेता हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में सरकार बनेगी।
राष्ट्रीय महासचिव नवीन नागर ने कहा कि प्रमोद खारी ने उत्तराखंड में अलग छवि बनाई है। वे गरीबों के मसीहा बनकर उभरे हैं। उन्होंने लॉकडाउन में गरीबों की मद्द की और मरीजों का इलाज भी कराया। जनता में उनकी छवि अच्छी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हरीश रावत के प्रिय और खासोआम हैं। प्रमोद खारी मिशन—2022 में विधानसभा में पहुंचेंगे और हरीश रावत के नेतृत्व में सरकार बनेगी। हरीश रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास होगा। साथ ही देश में कांग्रेस मजबूत होगी। मंच का संचालन प्रो जेपी गुर्जर ने किया।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भीम सिंह तंवर, सत्यपाल सिंह, धारा सिंह पहलवान, पूर्व सरपंच छोटे लाल इटोड़ा, हिमांशु खटाना, विकास पोसवाल, रतन सिंह, इंद्रजीत सिंह प्रभाकर, रतन सिंह, लोकेश नागर, बहादुर सिंह, इंद्रजीत सिंह, देवराज बासडा, निहाल सिंह, राजाहेडा, भागचंद आदि ने विचार रखते हुए गुर्जर समाज को मजबूत करने को जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो समाज के लिए एक कोष बनाएंगे, जिससे आार्थिक स्थिति से कमजोर बच्चों की शिक्षा में सहयोग करेंगे।

इस अवसर पर बलवीर, किशन, हिमांशु खटाना, विनोद डेढा, दिनेश, समय पाल, दीपक, सतवीर, विक्रम, गौरव चौधरी, संजय, जितेंद्र, ज्ञान सिंह, हंसराज, जयसिंह, धर्म सिंह, खेम सिंह आदि शामिल हुए।