रानीपुर सीट से नामांकन करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान, साथ में प्रस्तावक महेश प्रताप राणा।

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। कांग्रेस से रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी राजबीर चौहान ने नामांकन पत्र जमा कर दिया है। उनके प्रस्ताव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश प्रताप राणा प्रस्ताव बनें। राजबीर चौहान ने भाजपा के दस साल के विधायक की नाकामियों और अपनी विकास नीतियों को आधार बनाते हुए जनसंपर्क तेज कर दिया है।
कांग्रेस से रानीपुर विधानसभा के प्रत्याशी राजबीर सिंह चौहान को हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। खासकर भेल के सेवानिवृत्त परिवार हो या वर्तमान के एम्पलोई, सभी उनके साथ हैं। राजबीर सिंह चौहान का कहना है कि क्षेत्र में दस साल से कोई विकास नहीं हुआ। चिकित्सा और शिक्षा के लिए कुछ काम नहीं हुआ। सिडकुल में ईएसआई अस्पताल का फर्जी शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों से जनता खुश नहीं है।