जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला कर स्याही फेंकने के मामले में किसानों के साथ यूनियन के नेताओं ने विरोध जताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि ऐसे लोगों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
सोमवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत कर्नाटक के बेंगलुरु में एक प्रेसवार्ता कर रहे थे तभी वहां आये कुछ लोगों ने उन पर काली स्याही फेंक दी। पहले एक आदमी आता है वो माइक उठाकर टिकैत को मारता है फिर दूसरा आदमी उन पर काली स्याही डालता है। इसके बाद उन लोगों ने हंगामा करते हुए कुर्सियां तोड़ी। यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री का कहना है कि बेंगलुरु कर्नाटक मैं जिस तरह से चौधरी साहब पर हमला किया गया है वह सरकार की सोची समझी साजिश के तहत हुआ है यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द ही देशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा।
