जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। रवन्नों में हेराफेरी कर अवैध खनन की सामग्री खरीद कर बेच रहे चार स्टोन क्रशरों पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। ये स्टोन क्रशर संचालक एक ही रवन्ने से कई गाड़ी उतरवा लेते थे और बेचकर राजस्व की चोरी करते थे। ये स्टोन क्रशर संचालक सरकारी कार्यों के भी ठेकेदार हैं, जोकि सरकारी कार्यों के नाम पर अनुमति लेकर खुलेआम चोरी का धंधा करते रहे हैं।
अवैध खनन करने वालों एवं खरीदकर बेचने वालों पर जिला प्रशासन का डंडा चल रहा है। सरकारी कार्यों को करने के नाम पर अवैध काम कर रहे इब्राहिमपुर के चार स्टोन क्रशरों की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के आदेश पर बडी कार्रवाई हुई।
जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देशों के क्रम में हरिद्वार जनपद के इब्राहिमपुर क्षेत्र के 04 स्टोन क्रेशरों पर छापेमारी कर अवैध भंडारण/परिवहन पाए जाने नायब तहसीलदार हरिद्वार (श्री गिरीश तिवारी), राजस्व एवं खनन अधिकारी (श्री रवि नेगी) के संयुक्त दल द्वारा प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत कड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के श्री दुर्गे, श्री गंगे, श्री राम एवं महावीर स्टोन क्रेशर को अवैध भंडारित उपखनिज पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर अग्रिम आदेशों तक सीज कर दिया तथा साथ ही लाखों रूपये का जुर्माना भी लगा दिया गया।
खनन अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी पूरण सिंह राणा का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध खनन/ भंडारण अथवा परिवहन के मामलों में किसी भी अवैध खननकर्त्ता को बख्शा नहीं जाएगा।