जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मौसम खराब होने से केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। यात्री जहां—तहां थे वहीं पर रोक दिए गए हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई हैं, क्योंकि रास्तों में ठहरने, खाने आदि की व्यवस्था उचित नहीं है।
मौसम खराब होने से केदारनाथ क्षेत्र में बर्फबारी होने की सूचना आ रही है। बारिश होने से भी रास्ते खराब होने की आशंका के चलते हुए केदारनाथ मं​दिर में दर्शन को जा रहे यात्रियों को रोक दिया गया। हालांकि प्रशासन की ओर से यात्रा कब शुरू होगी, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है। मौसम खराब होने से हेलीकॉप्टर सेवा भी रोक दी गई है।