हरिद्वार। मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर नाई सोता घाट पर भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के पर्स काटकर उनका मोबाइल, नगदी व अन्य सामान चोरी कर ले जाने की योजना बनाते 4 अभियुक्त गणों को जिनमें से एक महिला भी है, को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया| पकड़े गए अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ में बताया की वह पूरे देश में मेलों में घूम-घूम कर चोरी करते रहते हैं जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी विभिन्न राज्यों से की जा रही है|
नाम पता अभियुक्तगण
1-कमला पत्नी मुकेश निवासी पिंगोर ,पलवल हरियाणा
2-राहुल पुत्र कालिदास निवासी दुर्गापुर सिटी सेंटर पश्चिम बंगाल
3-लखन पुत्र विक्रम कोटपुतली जयपुर
4-ओमी पुत्र रमेश निवासी पिंगोर पलवल हरियाणा
*पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
1- अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर
2-उ0नि0 अरविंद रतूड़ी प्रभारी चौकी हर की पैड़ी
3-कांस्टेबल मुकेश डिमरी
4-कांस्टेबल अशोक रावत
5-महिला कांस्टेबल रजनी बिष्ट