जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर खानपुर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ यूपी पहुंचकर चोरी हुए वाहनों के पार्टस बरामद किए। गोदाम में खडे वाहनों, चैसिस इंजनों, पार्ट्स एवं वाहन के स्ट्रक्चरों के सम्बंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके। हालांकि गोदाम संचालक फरार होने में कामयाब रहा। खानपुर थाना पुलिस की कार्रवाई की एसएसपी ने सराहना की है।
एसएसपी अजय सिंह द्वारा वाहन चोरी के मामलों को तत्काल दर्ज करते हुए चोरों को सलाखों के पीछे भेजने और चोरी वाहनों के कटान पर रोक लगाने हेतु कड़े निर्देशों दिए थे। आदेश के क्रम में खानपुर पुलिस द्वारा दिनांक 22/11/2022 को शमशाद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी ग्राम मौहल्ला झोझगान पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के कबाड के गोदाम में छापा मारा गया।
छापेमारी के दौरान गोदाम मालिक शमशाद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी मौहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर यूपी मौके पर पुलिस को देखकर भाग गया। अन्य मौजूद व्यक्ति तसव्वर पुत्र सईद निवासी मौहल्ला झोझगान थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर ने बताया कि यह कबाड का गोदाम उसका और उसके भाई (जो मौके से भागा) का है।

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह

गोदाम के अंदर काफी गाडियों (कार व मोटर साईकिल) के कटे हुए पार्टस, स्ट्रक्चर व बहुत सारी गाडियों के रजिस्ट्रेशन सम्बंधित कागजात मौजूद मिले। गोदाम स्वामी तसव्वर द्वारा गोदाम में खडे वाहनों, चैसिस इंजनों, पार्ट्स एवं वाहन के स्ट्रक्चरों के सम्बंध में कोई दस्तावेज व जीएसटी नम्बर उपलब्ध न करा पाने पर गोदाम में रखे हुये सामान को अन्तर्गत धारा 41/102 द0प्र0सं0 मे कब्जे में लिया गया।

थानाध्यक्ष खानपुर रविन्द्र कुमार

मौके पर कुल 45 वाहनों की डिटेल मिली है जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। कबाडी गोदाम में हो रहे अवैध कार्यों के सम्बन्ध में जिला अधिकारी हरिद्वार महोदय को अलग से रिपोर्ट प्रेषित कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

कब्जे लिया गया माल की सूची ————————
1. टायर (कार) 38
2. स्टेयरिंग 03
3. केबिन 02
4. गाडी का निचला लोहे का एंगलनुमा हिस्सा (अगला बीच व पिछला) 03
5. गाडी की छत के टुकडे 03
6. अगला हिस्सा हैडलाईट वाला केबिन का 02
7. गाडी के बोनट 09
8. गाडी की पूरी छत 01
9. प्लास्टिक का बम्फर कवर 01
10. गाडी की पिछले डिग्गी का दरवाजा 02
11. सीट एंगल 01
12. इंजन स्टैण्ड 01
13. गाडी की तेल की टंकी 01
14. लाईट व इण्डीकेटर बिना बल्व के 30
15. अल्टीनेटर 01
16. सेल्फ 03
17. कम्प्रेशर 03
18. कार वाली बैटरी 09
19. गियर बक्सा 05
20. गाडी के इंजन 03
21. ब्रेक के मास्टर सलेण्डर 26
22. एक्सल रॉडनुमा 03
23. टूटी हुयी साईकिल 01
24. डीजल पंप 03
25. बम्फर प्लेट 01
26. स्टेयरिंग रॉड 20
27. कमानी 06
28. साईलेंसर छोटे व बडे 12
29. सॉकर 05
30. हैड 01
31. रेडियेटर पंखा 02
32. साफ्ट 01
33. डिफेंसर 01
34. गाडी का अगला धुरा टायर सहित 01
35. गाडी के दरवाजे 11
36. एक छोटा हाथी वाहन नं0- UK08CA 2684
37. एक छोटा हाथी वाहन सं0- UK08CA 7149
38. एक कार LXI UK08M 2926
39. एक कटी हुयी बिना छत बोनट एवं बिना सीट की गाडी (गाडी नं0- DLCAG 2006)
40. छोटा हाथी वाहन के पिछली बॉडी 02 ( HR623252, UK08CA 3787)
फरार कब्बाडी – शमशाद अहमद पुत्र सईद अहमद निवासी मौहल्ला झोझगान, थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
थानाध्यक्ष खानपुर रविन्द्र कुमार, उप निरीक्षक नवीन सिह चौहान, उप निरीक्षक मनीषा नेगी, कांस्टेबल अजीत तोमर, अरविन्द रावत