जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती पर मेयर अनिता शर्मा ने रविदास मंदिर में माथा टेका। मेयर अनिता शर्मा ने मोहल्ला कड़च्छ ज्वालापुर में छोटा रविदास मंदिर, बड़ा रविदास मंदिर, टिबडी, भेल सेक्टर एक स्थित रविदास मंदिर पर दर्शन किए। टिबड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाक़ात की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत रविदास ने समाज में फैली कुरूतियो को दूर किया। उन्होंने भाईचारे का संदेश दिया और आपसी द्वेष भावना को त्यागकर एक दूसरे की मदद करने की बात कही। मेयर ने कहा कि भारत देश के महापुरुषों ने देश विदेश में अहिंसा की पताका फहराई है। उनके बताए मार्ग पर चलकर मनुष्य अपना जीवन सफल बना सकता है। आज के दौर महापुरुषों की जीवनी बच्चों को जरूर सुनानी चाहिए। संत रविदास ने बिखरे हुए लोगो और समाज को अपनी वाणी द्वारा एकजुट का संदेश दिया। इस अवसर पर मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा, कांग्रेस अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, अमित राजपूत, मनोज जाटव आदि उपस्थित थे।
