जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के जिला पंचायत प्रत्याशियों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहतोड़ी, राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जनसभाएं करते हुए जिला पंचायत बोर्ड भाजपा का बनाने के लिए प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ना मूल्य में 30 रूपये की वृद्धि, पीएम किसान सम्मान योजना से 6 हजार वार्षिक, स्वामित्व योजना से घर की भूमि का मालिकाना हक दिलाने, जल जीवन मिशन योजना से शुद्ध जल घर-घर तक पहुंचाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है।
बृहस्पतिवार को गैंडीखाता से बृजमोहन पोखरियाल, जमालपुर कलां से अमित चौहान, भगतनपुर आबिदपुर से अरविंद कुमार, बहादरपुर जट्ट से सोहनबीर पाल आदि प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनसभाएं एवं जनसंपर्क अभियान चलाया गया। गैंडीखाता में बृजमोहन पोखरियाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश गहतोड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन और विकास को धरातल पर उतारने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताना है। उन्होंने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से हर वर्ग का समुचित विकास हो रहा है। आज अटल स्वास्थ्य योजना से गरीबों को निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान हो रही है। कोई गांव ऐसा नहीं है जहां पर अच्छी सड़क न हो, अब पीने के लिए पानी की समुचित व्यवस्था के लिए जल जीवन मिशन से हर गांव में टंकी बन रही है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि लालढांग में मॉडल डिग्री कॉलेज खोलकर शिक्षा की अलख जगाई, रवासन नदी पर पुल बनवाकर आवागमन सुगम किया। उन्होंने कहा कि पिछली दो कार्यकाल के जिला पंचायत सदस्य ने कोई भी काम क्षेत्रों में नहीं किया, बल्कि वोट बेचने का काम जरूर किया।
गैंडीखाता सीट से प्रत्याशी बृजमोहन पोखरियाल ने कहा कि क्षेत्र में हर समस्या का समधान कराना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
जमालपुर कलां से प्रत्याशी अमित चौहान ने जमालपुर, मिस्सरपुर, अजीतपुर, पंजनहेड़ी ग्राम के साथ कॉलोनियों में घर-घर प्रचार करते हुए विकास कार्यों के लिए जिताने की अपील की।