जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यापारी नेता डॉ विशाल गर्ग ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए अपने द्वारा चलाएं जा रहे समाज सेवा के प्रकल्पों के बारे में बताया। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने स्नेह के साथ उन्हें आशीर्वाद दिया। डॉ विशाल गर्ग ने उन्हें आश्वस्त किया समाजसेवा के प्रकल्प निरंतर जारी रहेंगे और पार्टी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाते हुए काम करते रहेंगे।
भाजपा नेता डॉ विशाल गर्ग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और अपने कार्यों को बताया। डॉ विशाल गर्ग निरंतर समाजसेवा के कार्यों में लगे रहते हैं। गरीब बस्तियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए पाठन सामग्री हो या अन्य तरीके की मद्द, सभी करते हैं। कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान लगे लॉकडाउन में उन्होंने राशन की किट बड़ी संख्या में वितरण की। राशन किट वितरण का काम उनका निरंतर जारी है। अब समाजसेवा के लिए उन्होंने अपने प्रतिष्ठान विशाल आॅप्टिकल के पास ही जनता मिलन के लिए कार्यालय खोल लिया है। कार्यालय के माध्यम से अब पिछले कई दिनों से कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया हुआ है। कार्यालय के माध्यम से अटल स्वास्थ्य योजना के कार्ड बनाने का काम हो या किसी भी सरकारी योजना का लाभ का आवेदन हो, वे अपने कार्यालय से कराने का काम भी जल्द शुरू कराने वाले है। उनका पय्रास रहता है कि जनता परेशान न हो और उनके कार्य समय पर होते रहे।
