जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हरकी पैड़ी पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रथम आगमन पर और उनके साथ आए कैबिनेट मंत्रियों का भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैया खेवड़िया के नेतृत्व में भव्य जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने ढोल, ताशे, आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर, मिठाई एवं ठंडा सरबत वितरण के साथ स्वागत किया। उन्होंने इस बार नए तरीके से एक बड़ी स्क्रीन लगाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की स्मृतियों का दिखाई गई, साथ उनके कुछ चुनिंदा भाषण इस पर चलाए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2021 की कविता अभी तो सवेरा हुआ है भी उस पर दर्शाई गई। कन्हैया खेवड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने 20 साल से युवाओं और छात्रों के लिए संघर्ष किया है। हमारे पूरे उत्तराखंड की जनता को पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में उत्तराखंड नए आयाम स्थापित करेगा। कन्हैया खेवड़िया ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री युवाओं की आवाज को समझते है, वे प्रदेश में नए रोजगार युवाओं को मिलेंगे और प्रदेश हित में हर संभव प्रयास मुख्यमंत्री करेंगे।

कार्यक्रम में गौरव सामंत, सन्नी राणा, राहुल वशिष्ठ, विपुल शर्मा, अर्पित शर्मा, नितिन कर्णवाल, पिंकी, कोमल, अंजू लता, अंकित शर्मा, सोनू, धीरज, एंथोनी,रचित चौहान, रवि चौहान, सारंग, दीप, राहुल डंबल, भुवनेश, विक्की कांडपाल आदि शामिल हुए।
इस दौरान हर की पैड़ी में गंगा पूजन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, हरिद्वार के प्रभारी मंत्री कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत, रेखा आर्य, मुख्यमंत्री के परम मित्र स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन, सुरेश राठौर, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, स्वामी चिदानंद मुनि, गंगा सभा अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ के साथ सभी अखाड़ों के संत महात्मा उपस्थित थे।