जोगेंद्र ​मावी, ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जनपदों के प्रभारी मंत्री बदल दिए हैं। उन्होंने अपने गृह जनपद की जिम्मेदारी अपने मित्र स्वामी यतीश्वरानंद को सौंपी है। साथ ही हरिद्वार की कमान धन सिंह रावत को दी है। उन्होंने सभी प्रभारी मंत्रियों से जनपदों में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा कर कार्यों में गति देने को सुझाव दिया है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार निर्णय पर निर्णय ले रहे हैं। उन्होंने विकास कार्यों की गति निरंतर बनी रहे, इसके लिए प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दिए हैं। जिसमें सतपाल महाराज को रूद्रप्रयाग एवं चमोली का प्रभार दिया हैं, इनके अलावा बंशीधर भगत को देहरादून, यशपाल आर्य को नैनीताल, बिशन सिंह चुफाल को अल्मोडा, सुबोध उनियाल को पौड़ी, अरविंद पांडेय को चम्पावत एवं पिथौरागढ़, गणेश जोशी को उत्तरकाशी, डॉ धन सिंह रावत को हरिद्वार, रेखा आर्य को बागेश्वर और स्वामी यतीश्वरानंद को उधमसिंहनगर का प्रभारी मंत्री बनाया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रभारी मंत्रियों से उम्मीद जताई है कि सभी अपने जनपदों में पहुंचकर विकास कार्यों की समीक्षा करें और नए विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच पहुंचकर सूची तैयार करें, ताकि समय रहते हुए कार्य पूर्ण किए जा सकें।