जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। प्रदेश में सरकार के मुख्यमंत्री परिवर्तन के बाद से लोगों में कहीं खुशी और कही मायूसी है। एक और जहाँ प्रदेश के संगठन मे प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को बधाई दी जा रही है साथ ही मंत्री मण्डल में जगह पाने वाले स्वामी यतीश्वरानंद के राज्य मंत्री बनने पर कभी उतरी हरिद्वार में भाजपा का केंद्र रहे संत मण्डल आश्रम में भी खुशी का माहौल है।
संत मण्डल आश्रम के प्रमाध्यक्ष राम मुनि ने स्वामी यतीश्वरानंद के राज्य मंत्री बनने और तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर मिठाई बांटी गई। आश्रम में आयेयात्री व स्थानीय भाजपाईयों ने स्वामी यतीश्वरानंद मंत्री व तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने पर डोल बजाकर व मिठाई बाँटकर खुशी जताई। इस अवसर पर राम मूनी ने कहा मूखयमंत्री ने स्वामी यतीश्वरानंद को मंत्री मडल में जगह देकर संत समाज व पिछड़ा वर्ग का सम्मान बढ़ाया है जिसके लिए वे बधाई के पात्र है। इस अवसर पर भाजपा के मंडल महामत्री तरूण नैयर, गौरव सचदेवा, ब्लकैश राजौरी, राकेश बजरंगी, सर्वेश कुमार प्रजापति, संदीप सिंघानिया, धर्मपाल, निर्मला देवी, सरोज सिंगला, गीता शर्मा, सीता, आशा रानी, रोशनी देवी, विमला मीणा, सुमित्रा, सुरेंद्र कौर, अमनदीप कौर, सोनू, करमजीत कौर, राकेश, कृष्ण आर्य, रविन्द्र झुमरू, राम रावत, राम सोहनलाल, डॉ वेद प्रकाश, हिमांशु, विनोद शर्मा, लक्ष्मी देवी, नैना देवी, विद्या देवी, पार्वती, मंजू, श्रीराम जसराम, भुवन चंद जोशी, श्यामलाल अग्रवाल, एडवोकेट बृजलाल आदि ने मिठाई बाँटकर ख़ुशी ज़ाहिर की।
