जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के माध्यम से पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ-2021 के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने पुलिस- प्रशासन को कुंभ क्षेत्र में पर्यावरणयुक्त एवं पोलिथिन मुक्त हेतु सेकडो की संख्या में कैनोपी और लाखों की संख्या में कपड़े के थेले सौंपे। समस्त सामान मेला आईजी संजय गुंज्याल के माध्यम से एसपी सुरजीत पंवार को सुपुर्द किए। इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग एवं मनीष गर्ग, देवांग गर्ग द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के जन्मदिन पर उन्हें मिष्ठान खिलाते हुए उनके हाथों से कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों को मिष्ठान वितरण कराया गया।
शुक्रवार को गोविंदपुरी में पर्यावरण समिति हरिद्वार कुंभ 2021 के महामंत्री पूर्व मेयर मनोज गर्ग के कार्यालय पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आयोजित कार्यक्रम में बतोर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। कार्यक्रम में समिति के महामंत्री मनोज गर्ग द्वारा 50 कैनोपी और लाखों की संख्या में थैले मेला पुलिस के पुलिस महानिरीक्षक कुंभ संजय गुंज्याल को दिए गए। जिसमें पुलिस के जवान सैनिक कैनोपी में थैले रखकर संपूर्ण कुंभ क्षेत्र में आए श्रद्धालुओं को वितरण करेंगे। समिति के महामंत्री पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य है की प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें और उसे इको ब्रिक के रूप में बनाकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान दें और अधिक से अधिक कपड़े के थैले का प्रयोग करें।
प्याऊ मोबाइल वेन कुंभ को की समर्पित
समाजसेवी भूपेन्द्र कुमार एवं पूर्व पार्षद सीमा देवी ने धर्म कर्म ट्रस्ट फ़ाउंडेशन के माध्यम से एक प्याऊ मोबाइल वेन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के जन्मदिन के अवसर पर भेंट की, मोबाइल वेन का फ़ीता काटकर उद्घाटन करते हुए जनता को समर्पित किया।

बधाई दी
समिति के व्यापार, उद्योग, होटल, धर्मशाला के प्रमुख आशुतोष शर्मा ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
भाजपा के जिलाध्यक्ष डा जयपाल सिंह चौहान, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह, सुमित मेहता,
जिलाधिकारी सी रविशंकर, कुंभ आईजी संजय गुंज्याल, मेला एसएसपी जन्मेंजय खंडूरी, एसएसपी सेंथिल अबुदई, एसपी सुरजीत पंवार, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय,
पर्यावरण समिति के विपिन यादव, डा विनोद आर्य, डा विशाल गर्ग, रोहन सहगल, प्रफुल्ल ध्यानी, अभिनंदन गुप्ता, पवन पंत, संगीता गोड़, संजना शर्मा, सरिता सिंह, कंचन तनेज़ा, कामिनी सड़ाना, प्रीति गुप्ता, मंजू शर्मा, अंजू बधावन, गोमती मिश्रा, अंकुर पालीवाल, प्रमोद शर्मा, महेश धीमान, राजीव जोशी, आयुष राही, प्रीतकमल, रोहित साहू, मनीष गर्ग, विनोद शर्मा, ब्रिजेश चौधरी, सुशांत पाल, सीए अनमोल गर्ग, सीएमए नमन गोयल, अभय प्रताप सिंह, शेंकी शर्मा, सुमित शर्मा, अनुज अग्रवाल, मनोज गोयल, मनोज शर्मा, अमित गर्ग, डा अजय अग्रवाल, राजकमल शर्मा, गोविंद घाट समिति के अध्यक्ष श्रवण गुप्ता आदि शामिल हुए।