जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के वक्तव्य सांप्रदायिक सद्भाव के विरुद्ध है अभी मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन में मिलने वाले राशन पर बातचीत करते हुए कहा कि अगर आपको उन लोगों से ईर्ष्या है जो अधिक राशन पा रहे हैं तो आप भी ज्यादा बच्चे पैदा कर लो अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री जी का संदेश एक संप्रदाय के विशेष के विरुद्ध था। मुख्यमंत्री जी आरएसएस के कार्यकर्ता रहे हैं और आरएसएस हिंदुओं को लामबंद करने और मुस्लिमों के खिलाफ नफरत पैदा करने का काम करता है।
मुख्यमंत्री जी ने उसी लाइन पर बोल कर यह साबित किया कि वह आरएसएस के सच्चे स्वयंसेवक रहे हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री का यह कहना कि भारत 200 वर्ष तक अमेरिका का गुलाम रहा विवादों को जन्म देने वाला इसे इस रूप में देखा जाना चाहिए कि रोजगार, गिरती हुई अर्थव्यवस्था, बढ़ती हुई महंगाई, किसान आंदोलन आदि समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए विवादों को जन्म दे रहे हैं। लड़कियों की फटी जींस पर टिप्पणी कर महिलाओं के प्रति आरएसएस के दृष्टिकोण का परिचय दिया है यह प्रदेश के लिए दुर्भाग्य की बात है। मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं कि वह बताएं कि बढ़ती महंगाई के बावजूद गन्ने का क्रय मूल्य क्यों नहीं बढ़ाया गया ओर प्रवासियों को कितना रोजगार मिला प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारा जाएगा तथा विकास का खाका क्या होगा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता कैसे सुनिश्चित करेंगे।
