जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। यूनियनों के महासंघ के महामंत्री नवीन तेश्वर प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर पंचपुरी की समस्त यूनियनों के पदाधिकारियों में आक्रोश है। उन्होंने सामूहिक होकर मुकदमें का विरोध किया। उन्होंने बैठक में ई-रिक्शा रूट प्लान निर्धारण करने की आड़ में ट्रैफिक इंचार्ज पर निशाना साधते हुए उनकी भूमिका की जांच करने की मांग उठाई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
पुलिस द्वारा षड्यंत्र के तहत अवैध वसूली के मामले में महासंघ महामंत्री नवीन प्रधान के खिलाफ अवैध वसूली को लेकर झूठा का मुकदमा दर्ज किया गया। जिसके विरोध में महासंघ द्वारा सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय बस स्टैंड पर बैठक की गई। जिसमें महासंघ के अंतर्गत समस्त यूनियनों के अध्यक्ष महामंत्री तथा सदस्य उपस्थित रहे। महासंघ अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ई-रिक्शा रूट प्लान निर्धारित को लेकर प्रशासन की आड़ में ट्रैफिक इंचार्ज विकास पुंडीर स्वयं रूट प्लान की प्लेटें आवंटित कर रहे हैं, जिससे ई रिक्शा के सभी अध्यक्ष इस बात से नाराज हैं। अगर इस तरह का कुछ नियम बनाना था तो उन्हें यूनियन के समस्त अध्यक्ष को बुलाकर उनसे व्हाट्सएप करनी चाहिए थी। यूनियनों के अध्यक्षों का कहना है अगर खुद ही प्लेट आवंटित करनी थी तो यूनियनों के अध्यक्षों को क्यों बुलाया गया, जबकि प्रशासन द्वारा बुलाई गई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया था कि समस्त यूनियनों के द्वारा ही रूट प्लान की प्लेटें आवंटित की जाएगी।
ट्रैफिक इंचार्ज विकास पुंडीर द्वारा मनमाने तरीके से ई-रिक्शा चालकों को रूट प्लेटें एवं नई यूनियन बनाना शक के दायरे में है, जिसका महासंघ उच्च अधिकारियों से जांच की मांग करता है। यूनियनों के द्वारा शिकायत मिलने पर नवीन प्रधान ने जब इसका विरोध किया तो आनन-फानन में पुलिस ने जबरन दीपक तनेजा नाम के व्यक्ति को मोहरा बनाते हुए नवीन प्रधान के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज किया। जबकि दीपक तनेजा का कहना है कि नवीन तेश्वर द्वारा ना तो मुझे कोई जान से मारने की धमकी दी गई। ना ही मेरे साथ मारपीट की गई और ना ही नवीन तेश्वर द्वारा ₹11000 की मांग की गई ना ही मेरे द्वारा नवीन प्रधान या किसी यूनियन को पैसे दिए गए महासंघ की बैठक में निर्णय लिया गया कि महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी बात रखेगा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग करेगा कि यदि जल्द से जल्द नवीन प्रधान के खिलाफ झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो महासंघ उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेगा।
बैठक में बस स्टैंड ऑटो यूनियन अध्यक्ष कपिल विश्नोई, रेलवे स्टेशन ऑटो यूनियन अध्यक्ष रवि शर्मा, बस स्टैंड ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष परविंदर पंडित, रेलवे स्टेशन ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष राजू मनोचा, रोड़ी हरिद्वार पोस्ट ऑफिस ऑटो यूनियन अध्यक्ष सुरेश चौहान, बेलवाला ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष अंगद सक्सेना, रोड़ी बेलवाला विक्रम यूनियन अध्यक्ष जगदीश भारद्वाज, चंडी चौक ऑटो यूनियन अध्यक्ष सुधीर चौधरी, चंडी चौक विक्रम यूनियन कार्यकारिणी सदस्य गोपाल भारद्वाज, चंडी चौक सुप्रो यूनियन अध्यक्ष अभिषेक, कनखल ऑटो यूनियन अध्यक्ष शिवम सिंह बिष्ट, दक्ष मंदिर ऑटो यूनियन अध्यक्ष सतीश वर्मा, कनखल ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष सुमित बजरंगी, शंकर आश्रम विक्रम यूनियन अध्यक्ष कुलदीप, संरक्षक रोहित शास्त्री, शंकर आश्रम ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष आशु, ज्वालापुर ऑटो यूनियन अध्यक्ष मनमोहन द्रविड, जटवाड़ा पुल ऑटो यूनियन अध्यक्ष पप्पू मुंशी, ज्वालापुर ई रिक्शा यूनियन अध्यक्ष सुमित सक्सेना, पतंजलि विक्रम यूनियन अध्यक्ष गुलफाम अंसारी, पतंजलि ऑटो यूनियन अध्यक्ष सूरज, पेंटागन ऑटो यूनियन अध्यक्ष हरेंद्र कुमार आदि शामिल हुए।