जोगेंद मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पिंकिश फाउंडेशन व टीम जीवन ने संयुक्त रूप से मासिक धर्म स्वच्छता से संबंधित जागरूकता एवं सेनेटरी नैपकिन वितरण का कार्यक्रम लालजीवाला बस्ती में आयोजित किया। जिसमें महिलाओं को मासिक धर्म से जुडी जानकारियां दी गई। उन्हें सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए व उन्हें इनकी उपयोगिता से अवगत करवाया गया।
पिंकिश फाउंडेशन, पेडबैंक हरिद्वार की ब्रांच लीडर व टीम जीवन की सदस्या दीपिका संगतानी ने बताया कि महिलाओं में आज भी मासिक धर्म को लेकर कई तरह की भ्रांतिया है। महिलाएं आज भी इस विषय पर बात करने में संकोच करती है और कई बार अस्वत्छता व् अनभिज्ञता के चलते गंभीर बीमारी से ग्रसित हो जाती है। इसलिए महिलाओं में इस विषय को लेकर जागरूकता बेहद आवश्यक है। हरिद्वार के पूर्व महापौर एवं टीम जीवन के संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि टीम जीवन एवं पिंकिश फाउंडेशन महिलाओं के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है व महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर क्रियाशील है। हरिपुर कलां ग्राम पंचायत की सदस्या दिव्या बेलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में महिलाओं का मार्गदर्शन किया। टीम जीवन से रूपांगी ब्रह्मभट्ट ने उन्हें पौधे देकर सम्मानित किया।
पायल गुप्ता, निक्की शर्मा, दीपमाला कठैत, आरती मेहता, यश लालवानी, आयुष राही, दीपक अनिकेत गिरी आदि ने कार्यक्रम के सञ्चालन में विशेष सहयोग प्रदान किया।