संजय चौधरी, ब्यूरो
हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट और गौरी फाउंडेशन की ओर से निराश्रित और जरूरतमंदों को कंबल एवं जैकेट वितरित किए गए। मंदिर के कर्मचारियों को गौरी फाउंडेशन की तरफ से जैकेट बांटी गई। गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को जैकेट वितरण के लिए उन्हें जानकारी अवश्य दें, ताकि समय रहते हुए उन तक जैकेट पहुंच सके।
हरिद्वार में मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के चरण पादुका मंदिर परिसर में जैकेट और कंबल वितरण का आयोजन श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी और गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने जरूरतमंदों को कंबल और मंदिर के कर्मचारियों को जैकेट वितरित की। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि निराश्रित और जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। संतों का कार्य जरूरतमंदों की सेवा करना है। उस कार्य को लगातार किया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि संतों का जीवन परमार्थ के लिए होता है। संतों को जन सेवा के कार्यों को बढ़-चढ़कर करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जैकेट वितरण गौरी फाउंडेशन संस्था की ओर से की गई है। अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने कहा कि मां मनसा देवी ट्रस्ट और गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष युवा समाजसेवी आकाश शर्मा लगातार जरूरतमंदों की मदद करते हैं, उनका यह कार्य बड़ा ही प्रशंसनीय है। समाज निर्माण में संतों ने हमेशा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि फाउंडेशन की ओर से 6 हजार जैकेट वितरण का लक्ष्य रखा गया है। लगातार जरूरतमंदों को जैकेट वितरण की जा रही है। पहले राजकीय विद्यालय कबूलपुर रायघटी हरिद्वार के 210 बच्चों को और इसके बाद भीमगोड़ा गुसाई गली क्षेत्र में 203 बच्चों को गर्म जैकेट वितरण की। जैकेट पहनकर बच्चों और बड़ों की खुशी देखकर सकून मिलता है। उन्होंने कहा कि जल्द की शहर के अन्य क्षेत्रों में जैकेट वितरण की जाएगी। गौरी फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य लोकेश शर्मा ने बताया कि जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने के लिए जैकेट वितरण के साथ अन्य सहायता लगातार जारी रहेगी। इस अवसर पर ट्रस्टी अनिल शर्मा, लोकेश शर्मा, निशांत कीर्तिपाल, गुलशन टुटेजा, मनोज मंत्री, पंडित पंकज जोशी, मायापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भोला शर्मा, शंकर पाठक, हीरा लाल शर्मा, राकेश कुमार, श्रेय शास्त्री आदि उपस्थित थे।
