जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
मनसा देवी मंदिर के निशुल्क जूता स्टाल को वन विभाग के अधिकारियों ने सील कर दिया हैं, जबकि जूता स्टाल के सामने ही खुली अवैध दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि उनसे अवैध तरीके से कमाई हो रही है। निशुल्क जूता स्टाल बंद होने से दुकानदारों को अवैध कमाई करने का एक और रास्ता उपलब्ध करा दिया गया है।

मनसा देवी मंदिर परिसर और रास्ते में अधिकांश दुकानें अवैध हैं। लेकिन इन अवैध तरीके से लगाई गई दुकानों से प्रतिदिन वन विभाग के अधिकारियों की कमाई हो रही है। मनसा देवी मंदिर परिसर में ही निशुल्क जूता स्टाल बनाया हुआ है, जिन पर श्रद्धालु जूते रखकर मंदिर में पूजा करते हैं। लेकिन दुकानदारों की मिलीभगत से वन विभाग के अधिकारियों ने यह जूता स्टाल बंद कर दिया। जूते सुरक्षित रहे इससे श्रद्धालु दुकानों से महंगा सामान खरीदने को मजबूर होंगे। निशुल्क जूता स्टाल बंद किए जाने से आमजन में आक्रोश है। उनका कहना है कि वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।