भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदल लटवाल का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर

जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा की हरिद्वार की टीम ने कोरोना कार्यकाल में बेहतर कार्य किया। टीम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर का पूरा सहयोग मिला। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने रुड़की पहुंचकर सचिन गुर्जर के साथ सभी के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जनपद की 11 विधानसभा सीटों को जीताने के लिए भाजयुमो की टीम का सहयोग जरूरी है। युवाओं ने मंगलौर सीट पर किसी युवा नेता को उतारने की पैरवी की।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल रुड़की स्थित भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर के आवास पर पहुंचे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं उनकी पूरी टीम ने प्रदेश का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले में 11 में से 11 विधानसभा भाजपा की आनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अभी से कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें और बूथ लेवल तक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता खड़े करें और जल्द से जल्द वन बूथ 20 यूथ का बयान चलाएं।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदल लटवाल का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर एवं अन्य पदाधिकारी।

जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल को अपने द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं ने कोरोना कार्यकाल में मरीजों को भर्ती कराने, आॅक्सीजन उपलब्ध कराने से लेकर जरूरतमंद लोगों को राशन उपलब्ध कराने का काम किया। टीम के प्रयास से जरूरतमंदों की सेवा की। उन्होंने कहा कि आगे भविष्य में बूथ लेवल का कार्य करने का आश्वासन दिया।

भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदल लटवाल का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर एवं अन्य पदाधिकारी।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, शोभित गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षित गुप्ता, रूड़की पूर्वी मण्डल अध्यक्ष हर्षित गर्ग, रूड़की पश्चिम कुनाल सचदेवा, शौर्य प्रताप, कुषाग्र गर्ग, ऋतिक कुलश्रेष्ठ, जिला मंत्री संदीप प्रधान, जिला सह मीडिया प्रभारी विनीत सैनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।