जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड प्रांतीय भौतिक चिकित्सा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक त्यागी और प्रदेश महासचिव मनीष रस्तोगी को निर्विरोध चुना गया। आलोक त्यागी ने कहा कि उनपर जो विश्वास सभी ने जताय है वे इसपर खरा उतरने का काम करेंगे।
देहरादून में होटल हिल पैलेस धर्मपुर में उत्तराखंड प्रांतीय भौतिक चिकित्सा सेवा संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन हुआ। उत्तराखंड मेडिकल लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिह बडवाल और राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार टम्टा की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जिसमें संरक्षक डॉ एसके त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष आलोक त्यागी, प्रदेश महासचिव मुनीश रस्तोगी, सचिव उदयन कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश शाह, उपाध्यक्ष रविशंकर जोशी, कोषाध्यक्ष ए के लसियाल, संप्रेक्षक वसुधा वर्मा, संगठन मंत्री विकास धसमाना, प्रदेश प्रवक्ता आशीष सवाई को निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष आलोक त्यागी ने बताया कि फिजियोथैरेपी भौतिक चिकित्सक की नियमावली का प्रमोशन की फाइल शासन में लंबित है। उक्त संबंधित फाइल को अति शीघ्र कराने के लिए शासन से अनुरोध किया गया।
उक्त अधिवेशन में निम्न सदस्य उपस्थित रहे
गौरव गुलाटी, उमा बलूनी, अरविंद चमोली, रुचि सेमवाल, अमनदीप लांबा, शिवांग शर्मा, मदन जोशी आदि मौजूद रहे।
