नीरज सिंह, ब्यूरो
हरिद्वार। भोजना माताओं को मात्र 2000 रूपये मासिक मेहनताना मिल रहा है, लेकिन अब उन्हें शासन ने निकालने की तैयारी कर ली है, यह सूचना मिलते ही भोजन माता भड़क उठीं। उन्होंने हरिद्वार में रैली निकालते हुए सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर अपने हित की मांग उठाई।
प्रगतिशील भोजन माता संगठन उत्तराखंड नैनीताल द्वारा भोजन माताओं को न्यूनतम वेतन, स्थाई रोजगार दिए जाने व अमानवीय शासनादेश रद्द कराने के संदर्भ में कुमाऊं मंडल में, हल्द्वानी में व गढ़वाल मंडल के हरिद्वार में विशाल प्रदर्शन व सभा तथा राज्य सरकार का पुतला दहन किया गया।
हरिद्वार जिले की संयोजिका दीपा ने कहा कि 18-20 सालों से बहुत कम वेतन 250 रुपये से नौकरी शुरू की। आज आसमान छूती महंगाई में मात्र 2000 रूपये मिल रहा है। इसे बढ़ाना व स्थाई करना तो दूर उत्तराखंड सरकार भोजन माताओं को निकालने का अमानवीय शासनादेश ला रही है। भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष राज किशोर ने कहा कि सरकार अपने विभाग में न्यूनतम वेतन न देकर सरकार खुद ही श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही है। इंकलाबी मजदूर केंद्र के हरिद्वार प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार व राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के झूठे नारे देती है। उत्तराखंड में 27000 भोजन माता हैं इन भोजन माताओं को स्थाई करने के स्थान पर निकालने का शासानादेश पास कराया जा रहा है जिसकी संगठन घोर भर्त्सना करता है। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की निशा ने कहा कि हम भोजन माताओं के साथ हो रहे अमानवीय व्यवहार के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे राज्य व केंद्र सरकार के “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” के झूठे नारे की पोल खोलेंगे।
क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन के संयोजक नासिर अहमद ने कहा कि भोजन माताओं का बोनस व ड्रेस का पैसा अभी तक स्कूलों में नहीं मिला है कई स्कूलों में भोजन माताओं को निकाला जा रहा है यह सरकार का महिला विरोधी रुख है।
प्रदर्शन एवं रैली में यह हुए शामिल
प्रदर्शन व रैली में प्रगतिशील भोजन माता संगठन की दीपा, रंजना, गीता देवी, सुरेशना, हेमा, जानकी देवी, नूरजहां, सुमन, ओमवती, रेखा, सीमा, पूनम, हसीना, संगीता आदि सैकड़ों भोजन माताऐं उपस्थित रहे। प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की निशा, दीपा, मालती, पूनम, प्रियंका, रश्मि, भेल मजदूर ट्रेड यूनियन के राजकिशोर, अवधेश कुमार, निशू कुमार, ब्रजराज सिंह, सत्यवीर सिंह, इंकलाबी मजदूर केंद्र के पंकज कुमार, राजू ,बृजेश, कुलदीप सिंह, नितिन, हिमांशु, फूड्स श्रमिक यूनियन आईटीसी के अध्यक्ष गोविंद सिंह, देवभूमि श्रमिक संगठन हिंदुस्तान यूनिलीवर के अध्यक्ष शिशुपाल सिंह रावत, सत्यम ऑटो कॉम्पोनेंट्स सिडकुल के महिपाल सिंह, चंद्रेश कुमार, अंकित राठी, हरीश नेगी, विजेंद्र, नित्यानंद, कृष्णा, मिथिलेश आदि उपस्थित रहे।