जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भेल हरिद्वार की दोनों यूनिटो हीप व सीएफएफपी की एटक यूनियन द्वारा भेल प्रबन्धन के खिलाफ सीएफएफपी गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने
सर्वप्रथम यूनियन के सैकडों कार्यकर्ताओं द्वारा सीएफएफपी गेट पर मजदूरों की जायज मांगों के लिये भेल प्रबन्धन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना विरोध प्रकट किया गया तथा इसके उपरांत सीएफ एफपी गेट पर गेट मीटिंग की गयी।
संचालन के दौरान एटक, हीप के महामंत्री सन्दीप चौधरी ने कहा कि भेल प्रबन्धन पिछले काफी समय से कर्मचारियों से जुडे मुद्दो के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रही है एवं हठधर्मिता पर अडी हुयी है। अब तो हद हो गयी है लगभग एक वर्ष होने को है एवं प्रबन्धन द्वारा अभी तक जेसीएम की कोई बैठक आहुत नहीं की गयी है। यह एक प्रकार से श्रमिकों की प्रबन्धन में भागीदारी की अवहेलना है।
एटक, (सीएफएफपी) के महामंत्री सौरभ त्यागी ने कहा कि भेल प्रबन्धन का रवैया श्रमिको के हित मे नही है इस प्रकार का रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भेल प्रबन्धन शीघ्र अतिशीघ्र पीपी भुगतान व एसआईपी के भुगतान हेतु शीघ्र जेसीएम की मीटिंग बुलाये यदि प्रबन्धन ने ऐसा नही किया तो एक बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
एटक (सीएफएफपी) के अध्यक्ष व जेसीएम में एटक के केंद्रीय नेता के अध्यक्ष एके दास ने कहा कि भेल प्रबन्धन शीघ्र जेसीएम की बैठक का आयोजन करे एवं श्रमिको के विभिन्न लम्बित मुद्दो का समाधान करे तथा अब भेल प्रबन्धन श्रमिकों के सब्र का इम्तिहान न लें।


एटक, उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष एमएस त्यागी ने कहा कि हमें संघर्ष दो मोर्चो पर करना होगा एक तरफ केन्द्र सरकार के विरुद्ध तथा दूसरी तरफ भेल प्रबन्धन के विरुद्ध क्योंकि यह दोनो मिलकर भेल को निजीकरण की तरफ धकेल रहे एवं इससे बचने का एक ही उपाय है एकजूट होकर संघर्ष और संघर्ष।
इस दौरान एटक सीएफएफपी के कामरेड अध्यक्ष नईम खान, एटक (हीप) के अध्यक्ष मनमोहन कुमार, आईडी पन्त, एटक के जिलाध्यक्ष मुनारिक यादव सहित सुभाष त्यागी, रविप्रताप राय, अमृत रंजन, बब्लू त्यागी, दीपक कुमार, गजेन्द्र कुमार, परमाल सिंह,, घनश्याम यादव, सौरभ कण्डवाल, विकास चौधरी, पवन कुमार, अशोक शर्मा, संकल्प त्यागी, अजित सिंह, राजेश कुमार, रोहित सिंह, जितेन्द्र पटेल, भूषण मेहता, राजीव शर्मा, सतेन्द्र कटारिया, विक्रान्त त्यागी, रईस आलम, गोपाल शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, प्रदुमन त्यागी, देवाशीष जोशी, भुवन भट्ट आदि उपस्थित रहे।