जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भेल में कार्यरत एटक यूनियन द्वारा यूनियन कार्यालय लुम्बा-नागर मैमोरियल भवन पर होली-मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम महामंत्री द्वारा सभी कर्मचारियो को चंदन का टीका लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी एवं इसके बाद सभी कार्यकर्ताओ ने फूलो की होली का आनन्द लिया ।
इस दौरान एटक, हीप के महामंत्री संदीप चौधरी ने समस्त कर्मचारियो को होली की शुभकामनाये प्रेषित की। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सामाजिक समरसता का त्योहार है एवं यह भाई -चारे को बढावा देने वाला त्योहार है। इस त्योहार से हमे सीख लेनी चाहिए ओर समाज मे विघटन पैदा करने वाली शक्तियो को पहचान कर उन्हे बढने से रोकना चाहिए।
एटक, हीप के अध्यक्ष मनमोहन कुमार ने कहा कि इस वर्ष होली के अवसर पर हमे प्रण लेना चाहिए कि हम लोग आपसी मेल जोल को ओर ज्यादा बढांयेगे तथा अपने अंदर की कमियो को पहचान कर उन्हे दूर करने का प्रयास करेंगे।
एटक, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एमएस त्यागी ने कहा कि होली का पर्व बुराई को खत्म करके अच्छाई को बढाने का त्योहार है ऐसे मे सीख लेते हुये हम सभी को प्रण करना चाहिए कि मजदूर वर्ग के ऊपर जो भी संकट पैदा हो रहा है जो हमले हो रहे है उन से नहीं घबराते हुए हमें अपनी लडाई को ईमानदारी के साथ लडते रहना है एवं मजदूर वर्ग की समस्याओ के समाधान के लिये निरंतर संघर्ष करना है।
इस दौरान सामाजिक दूरी एवं कोरोना गाईडलाईन का भी ध्यान रखा गया।


कार्यक्रम मे एटक के संरक्षक केपी सिंह, सुभाष त्यागी, रईस आलम, दिनेश सलोनिया, राम संजीवन, रविप्रताप राय , अमृत रंजन, जितेन्द्र पटेल, सुनिल कुमार, प्रदुमन त्यागी, अजित सिंह, दीपक कुमार, सुधीर यादव, पवन कुमार, संतोष तिवारी, बब्लू त्यागी, भूवन भट्ट, विक्रान्त त्यागी, अशोक शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, सतेन्द्र कटारिया, भूषण मेहता, भूपेन्द्र कुमार, सुधीर कुमार, गोपाल शर्मा, जितेन्द्र प्रसाद, अजित सिंह, देवाशीष जोशी, सुशील कुमार, गजेन्द्र कुमार, सुन्दर कुमार, धनसुख धनगर, बिन्नु त्यागी आदि उपस्थित रहे।