जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ अर्जुन सिंह सेंगर ने मंगलवार को तूफानी दौरा करते हुए रायवाला, नेपाली फ़ार्म, ऋषिकेश, श्यामपुर, लक्ष्मण झूला, नीलकंठ आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
डॉक्टर अर्जुन सिंह सेंगर ने बताया कि ऋषिकेश में 10 बेड का अस्पताल चालू हो चुका है इसके साथ ही और भी कई जगह पर अस्पतालों की तैयारियां जोरों पर हैं उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भूपतवाला में 150 बेड के अस्थाई हॉस्पिटल का लोकार्पण भी करेंगे डॉक्टर अर्जुन सिंह ने बताया कि कुंभ मेले में आए प्रत्येक श्रद्धालु की बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए हम और मेरा स्वास्थ्य की पूरी टीम पूरी तरह वचनबद्ध है।
इस दौरान अपर मेला अधिकारी स्वास्थ्य डॉ संजय जैन, डॉ विनीत त्यागी , डॉ रामप्रकाश व निर्दोष सैनी आदि उपस्थित रहे।