जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा से पार्षद सुनीता शर्मा और उनके पुत्र भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विदित शर्मा के प्रयास से प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा स्वीकृत कराई गई सीवर लाइन कार्य का शुभारंभ जल्द ही होगा। सीवर लाइन के बिछने से क्षेत्र में कोई समस्या नहीं रहेगी। सीवर लाइन बिछने के बाद सड़कों का भी निर्माण होगा।
पार्षद सुनीता शर्मा, विदित शर्मा की मेहनत रंग लाई है। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कुंभ के तुरंत बाद वंचित पड़े क्षेत्र में सीवर लाइन का उद्घाटन करेंगे। क्षेत्र वासियों के लिए खुशखबरी भरी ख़बर है। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष विदित शर्मा ने बताया कि श्रद्धा पुरम, सत्यम बिहार, जीडी पुरम, गायत्री बिहार, श्याम लोक कॉलोनी, हर्ष विहार कॉलोनी, सरीन फार्म भट्ट वाली गली, गंगा विहार, गंगोत्री बिहार, जसविंदर एनक्लेव, भारत माता पुरम, भट्टा कॉलोनी, अमृत गंगा, ओम विहार कॉलोनी, इंदर एनक्लेव फेस 1 एवं फेस टू तमाम वंचित पड़े क्षेत्रों में सीवर लाइन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। विदित शर्मा ने इस कार्य के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का हृदय की गहराई से अभिवादन अभिनंदन करते हुए कहा है कि उन्होंने हरिद्वार का विकास किया है। कुंभ नगरी में कई घाट, पुल, सीवर व पानी की लाइनें, भूमिगत बिजली की केबिल सहित अनेक कार्य कराए हैं। दूधाधारी चौक पर फ़्लाई ओवर का निर्माण कराकर क्षेत्र की जनता को जलभराव के साथ व्यापार करने की राहत प्रदान की है। विदित शर्मा ने कहा कि मदन कौशिक इस बार विधानसभा चुनाव में 60 हजार के भारी अंतर से जीतकर विधानसभा में जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भी 60 सीट जीताकर लाने का काम प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के नेतृत्व में होगा।