जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजयुमो के पदाधिकारी कोरोना संक्रमित मरीज़ों की मदद को लगातार कार्य कर रहे हैं। अब मदद के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए टीमों का गठन करते हुए उन्हें विशेष ज़िम्मेदारी सौंपी हैं। ज़िलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने सभी से उम्मीद जताई है कि वे अपने कार्यों को बख़ूबी निभाएँगे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला हरिद्वार के जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने भाजपा युवा मोर्चा जनपद हरिद्वार के द्वारा गठित कोविड-19 हेल्पलाइन टीम के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की। उन्होंने अभी तक के हुए कार्यों की समीक्षा की एवं आगामी कार्यों की योजना बनाई गई।
अब तक कोविड-19 हेल्पलाइन टीम ने सैकड़ों लोगों किसी ना किसी रूप में मदद की गई।


बैठक की समीक्षा करते हुए जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने कोविड-19 महामारी का विशाल रूप देखते हुए 3 टीम गठित की। जिसमें एक टीम कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करेगी।
दूसरी टीम अस्पताल में जल्द से जल्द मरीज को भर्ती करवाने में मदद करेगी। तीसरी टीम कोविड-19 के मरीजों के लिए दवाई इंजेक्शन ऑक्सीमीटर या फिर अन्य प्रकार के संसाधनों को जल्द से जल्द मरीजों तक पहुंचाने का कार्य करेगी एवं सहायता करेगी।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष शोभित गुप्ता, अमन सैनी, जिला महामंत्री हर्षित गुप्ता, जिला मंत्री संदीप प्रधान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा,
जिला सह मिडिया प्रभारी विनीत सैनी, मंडल अध्यक्ष रुड़की पूर्वी व पश्चिम हर्सित गर्ग व कुनाल सचदेवा आदि पदाधिकरी बैठक में शामिल रहे।