जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा युवा मोर्चा का दिग्गज नेता भी पार्टी को जल्द छोड़ देगा। उसकी ज्वाइनिंग की तैयारी दूसरी पार्टी में हो गई है। पार्टी में शामिल होते ही उसे बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। इससे पार्टी के नेता बेहद उत्साहित है। उन्हें विश्वास है युवा नेता के पार्टी में शामिल होने से जनाधार बढ़ेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। युवा नेता पर संगठन में दो बार बड़ी जिम्मेदारी रही और पूर्व में एबीवीपी से जुड़ाकर बड़ी जिम्मेदारी निर्वहन की।