जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक मामले में विधायक सुरेश राठौर पर उन्हीं की पार्टी की एक नेत्री की ओर से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किए जाने की घटना के बाद भाजपा पर 2017 में ज्वालापुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे एवं उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी एस.पी. सिंह इंजीनियर ने जमकर हमला बोला है।
उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि भाजपा में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है तो वह आरोपी विधायक से तुरंत इस्तीफा ले और उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि विगत में भी इस प्रकार की कईं घटनाएं भाजपा नेताओं द्वारा की गई है परन्तु भाजपा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उनको बचाने की पूरी कोशिश करती है।
उन्होंने कहा कि तीन वर्ष पहले भाजपा के संगठन महामंत्री पर उन्हीं के दफ्तर में काम करने वाली पार्टी कार्यकर्ता ने दुराचार का आरोप लगाया, जिसे बीजेपी नेताओं ने सरकार की मदद से रफा दफा करवा दिया।इसके बाद पिछले वर्ष भाजपा विधायक महेश नेगी के विरुद्ध इसी प्रकार की दुराचार की शिकायत पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई।
अब हरिद्वार ज्वालापुर विधायक पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है और अभी तक बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की है यदि भाजपा ने अपने पूर्व के दोनों नेताओं पर सख्त कार्रवाई की होती तो आज ऐसी खबर फिर नहीं आती।
एस.पी.सिंह ने कहा राज्य में भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है और इन लगभग साढ़े चार सालों में राज्य को केवल बेरोजगारी दी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के नेता ही मातृशक्ति की अस्मिता लूटने पर उतारू हैं। लेकिन अब भाजपा के चाल चरित्र चेहरे से नकाब उतर चुका है। एस.पी.सिंह ने कहा कि शुचिता और पारदर्शिता की बात करने वाली पार्टी मन वचन और कर्म से कितनी काली है, यह आज सबके सामने उजागर हो चुका है। और कांग्रेस इस मुद्दे पर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
