जोगेंद्र मावी, ब्यूरो

हरिद्वार। भाजपा के जिला पंचायत सदस्य बढ़ गए हैं, एक बसपा और दो निर्दलीय ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. अब भाजपा के 14 के बजाय 17 हो गए हैं.

भाजपा की सदस्यता लेने वाले नवनिर्वाचित ज़िला पंचायत सदस्य टिकोला सीट से चौधरी राजेंद्र सिंह के भतीजे अंशुल चौधरी ने बसपा से, टांडा भंनेडा से निर्दलीय ज़िला पंचायत सदस्य नावेद आलम ने भाजपा की सदस्यता ली. निर्दलीय मुंडलाना सीट की सदस्य सविता सैनी पत्नी पवन सैनी ने सदस्यता ग्रहण की. इन्हीं के साथ बसपा के प्रदेश सचिव अशोक चौधरी सहित अन्य कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. अभी कई और सदस्यों भी सदस्यता लेने की सूचना आ रही है. निर्दलीयों में से कई भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं.