जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जमालपुर कलां सीट से प्रत्याशी अमित चौहान को चुनाव चिन्ह उगता सूरज मिला है। चुनाह चिन्ह जारी होते ही समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। अमित चौहान को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का भरपूर साथ मिल रहा है। डॉ निशंक और स्वामी यतीश्वरानंद ने जनता से अपील की है कि किसी के बहकावे में न आए और जुझारू एवं युवा अमित चौहान को समर्थन देकर भाजपा को मजबूत करने का काम करें।


मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार प्रसार में तेजी आ गई है। भाजपा प्रत्याशी अमित चौहान को चुनाव चिन्ह उगता सूरज मिला है। अमित चौहान ने समर्थकों के साथ जमालपुर, अजीतपुर, मिस्सरपुर, श्यामपुर, गाजीवाली, चंडीघाट आदि ग्रामों के साथ कॉलोनियों में प्रचार प्रसार तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समुचित विकास होगा। सभी क्षेत्रों का एक समान विकास होगा। सड़कें, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के लिए काम होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को आगे बढ़ाने के लिए जिला पंचायत का बोर्ड भाजपा का होना जरूरी हैं।