जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा नेता जयंत उर्फ छोटू के भाई अभिषेक की हत्या उसके साथियों ने ही कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपी मृतक के खास दोस्त थे, उन्हें शक था कि उनके अवैध कार्यों की सूचना पुलिस को उसी ने दी थी।
वादी जगचरण सिंह पुत्र तीरथ पाल निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा ने थाना आकर सूचना दी कि मेरा भाई अभिषेक पुत्र तीरथ निवासी साहपुर कल दिनाक 23.08.22 से अब तक घर नहीं आया है। वादी द्वारा बताया गया कि मेरे भाई अभिषेक का शुभम पुत्र ओम दत्त, कृष्ण पुत्र करण सिंह, रोहित पुत्र नेपाल निवासी शाहपुर के साथ विवाद चल रहा था। वादी द्वारा बताया गया कि गांव के एक व्यक्ति के द्वारा मुझे बताया गया कि मेरे भाई को कल उक्त तीनो व्यक्ति अपहरण कर लेकर जा रहे थे। जिनके द्वारा वादी के भाई अभिषेक की हत्या कर दी गई है।
की गई कार्यवाही का विवरण
गठित टीम द्वारा शुभम पुत्र ओम दत्त, कृष्ण पुत्र करण सिंह ,रोहित पुत्र नेपाल सिंह से अलग-अलग स्थानों में जाकर पूछताछ कर थाना हाजा पर लाया गया। जिसमें कृष्ण पुत्र करण सिंह द्वारा बताया गया कि मेरा काफी समय से अभिषेक पुत्र तीरथ से विवाद चल रहा था क्योंकि उसके द्वारा मेरी बहन को धमकाया गया था व मेरी शराब बेचने की सूचना पुलिस को दी गई थी। जिस कारण मेरी अभिषेक के साथ पुरानी रंजिश थी। अभियुक्त रोहित पुत्र नेपाल निवासी साहपुर द्वारा बताया गया की मृतक अभिषेक के द्वारा कुछ दिनों पहले मेरी पिटाई कर मुझे चाकू दिखाया गया था। अभिषेक हमें आए दिन डराता धमकाता था। जिस कारण हम तीनों ने मिलकर अभिषेक को जान से मार देने की योजना बनाई थी। जिसके बाद अभियुक्त शुभम व रोहित अभिषेक को लेकर शराब पिलाने के बहाने मांडी बिशनपुर के पास लेकर आये। जहां पर अभियुक्त कृष्ण पुत्र कर्ण सिंह के द्वारा उक्त लोगों को शराब की बोतल दी गई। व कहा कि इस शराब को गंगा किनारे बैठ कर पिएंगे। व अपने साथी अभियुक्त गण शुभम व रोहित को बोला कि अभिषेक को लेकर कुंडी गंगा किनारे पहुंच जाओ मैं वहीं आता हूं।
जिसके बाद अभियुक्त शुभम व रोहित मृतक अभिषेक को लेकर गंगा किनारे पहुंचे। व मृतक अभिषेक को शराब पिलाई । कुछ देर बाद अभियुक्त कृष्ण यादव पीछे से आया वह अभिषेक को डंडा मारा । व अभियुक्त शुभम द्वारा अभिषेक की गर्दन में चाकू से दो बार किए गए। जिससे वह वहीं बेहोश हो गया फिर उक्त तीनों के द्वारा अभिषेक को मारकर उसका शव गंगा में फेंक दिया गया। व चाकू को वहीं पर फेंक दिया गया। अभियुक्त गण की निशानदेही से घटनास्थल से शराब की बोतल, डिस्पोजल गिलास व नमकीन के पैकेट बरामद किए गए। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्रवाई की गई। गंगा का तेज बहाव होने के कारण शव बरामद नहीं हुआ एसडीआरएफ को मौके पर बुलवाकर शव की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
1. शुभम पुत्र ओमदत्त निवासी शाहपुर थाना पथरी हरिद्वार।
2. कृष्ण पुत्र करण सिंह निवासी थाना पथरी हरिद्वार।
3.रोहित पुत्र नेपाल निवासी शाहपुर थाना पथरी हरिद्वार
पुलिस टीम का विवरण
1-एस0ओ0 रविन्द्र कुमार थाना पथरी
2- उ0नि0 समीप पांडेय चौकी प्रभारी फेरुपुर थाना पथरी
3-उ0नि0रुकम नेगी थाना पथरी
4-उ0नि0 सुधांशु कौशिक थाना पथरी
5- का0 सतेंद्र
6-का0 संदीप
7-का0सुखविंद्र
