जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव-2022 में अपनी ही पार्टी के विरोध में काम करने वाले चाचा-भतीजे ने जिला पंचायत का टिकट न दिए जाने पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान के साथ बदतमीजी की।
चाचा भतीजे ने जिलाध्यक्ष के ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए कार्यालय पर जमकर गाली-गलौच की। भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ये चाचा भतीजे पंजनहेड़ी ग्राम पंचायत के निवासी है और जिला पंचायत में जमालपुर कलां से प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे थे। वाक्या 8 सितंबर दिन बृहस्पतिवार का जगजीतपुर स्थित भाजपा कार्यालय का है।
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व में एबीवीपी पदाधिकारी तरूण चौहान, पूर्व जिला महामंत्री अतुल चौहान, बजरंग दल का प्रांतीय नेता सौरभ चौहान आदि भाजपा के जिला कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान की गाड़ी के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पदाधिकारियों ने जिला पंचायत के टिकट देने के बदले में रूपये लिए है। विरोध करने के दौरान चाचा भतीजे ने जिलाध्यक्ष की स्कार्पियों के बोर्ड को तोड़ने व बौनेट पर जोर-जोर से हाथ मारने शुरू कर दिए, तो जिलाध्यक्ष के ड्राइवर ने विरोध किया तो चाचा भतीजा एवं अन्य लोग ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे, साथ ही गाली गलौच भी की। गाली गलौच करते हुए सभी ने जिलाध्यक्ष के साथ बदतमीजी की, उनपर बिरादरी का साथ न देने के भी आरोप जड़े। हालांकि दूसरे दिन भी भाजपा के पदाधिकारियों ने इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।
जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि मामले पर संज्ञान लिया जा रहा है।