जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी भाजपा नेता जिला पंचायत के पूर्व चेयरमैन चौधरी सुभाष वर्मा कांग्रेस ज्वाइन करने जा रहे हैं। यह भाजपा को बड़ा झटका है, क्योंकि जिला पंचायत में भाजपा का सूखा दूर करने में वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। अब वे विधानसभा चुनाव से लेकर जिला पंचायत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्हें पूर्व सीएम हरीश रावत कांग्रेस ज्वाइन करा रहे हैं। दूसरी बात सुभाष वर्मा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सबसे खास सदस्य रहे हैं।
हरिद्वार में भाजपा से जिला पंचायत के चेयरमैन रहे सुभाष वर्मा राजनैतिक दल बदलने जा रहे हैं। वे पूर्व सीएम हरीश रावत के सानिध्य में कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। सुभाष वर्मा खानपुर विधानसभा से भाजपा के बैनर तले तैयारी कर रहे थे। लेकिन अब उनके कांग्रेस में ज्वाइन करने से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें प्रत्याशी बनाया जा सकता है, क्योंकि जिला पंचायत चेयरमैन रहते हुए उन्होंने क्षेत्रों में विकास कार्य कराएं, उन्हें उन विकास कार्यों का लाभ मिल सकता है। उनके कांग्रेस ज्वाइन करने से कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी।
