जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा की जिला हरिद्वार की कार्यकारिणी घोषित हो गई है। विकास तिवारी, लव शर्मा, जितेंद्र चौधरी, रश्मि चौहान, आभा शर्मा व निर्मल सिंह को उपाध्यक्ष बनाया है। आशुतोष शर्मा और आशु चौधरी को जिला महामंत्री एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। जिला मंत्री पद पर रजनी वर्मा, मोहित वर्मा, अमरीश सैनी, आलोक द्विवेदी, विशन पाल सिंह चौहान, नेत्रपाल कश्यप को जिम्मेदारी मिली हैं. कोषाध्यक्ष सचिन शर्मा, कार्यालय प्रभारी नकली सिंह सैनी, मीडिया प्रभारी विनय चौहान को बनाया गया है. कार्यकारिणी घोषित करते समय हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, शहर विधायक मदन कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, विधायक आदेश चौहान से जुड़े हुए कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा गया है।