जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के प्रत्याशियों के समर्थन में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने तूफानी दौरा करते हुए भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने अपील करते हुए कहा प्रत्याशियों के जीतते ही जिला पंचायत के बजट से हर गली, मोहल्ले, कॉलोनियों के रास्ते, गांवों के संपर्क मार्ग आदि के साथ अन्य सुविधाओं के काम शुरू हो जाएंगे। उन्होंने विपक्षी दलों के प्रत्याशियों के बहकावे में न आने की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष फोकस हरिद्वार की ग्रामीण क्षेत्रों पर रहेगा।
चुनाव प्रचार के डोर-टू-डोर अभियान के अंतिम दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी जिला जिला पंचायत सीटों के प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकारें हैं और यदि ग्रामीण क्षेत्रों की जिला पंचायत सरकार भी भाजपा की बन जाएगी तो सुविधाओं के लिए अनेकों काम होंगे। हरिद्वार जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों और उनके आसपास की कॉलोनियों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशी झूठ और प्रलोभनों के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन ये चुनाव के बाद में नजर नहीं आएंगे। भाजपा के सदस्य हमेशा आपके बीच में रहेंगे और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन को धरातल पर उतारते हुए हर किसी के दुख दर्द में शामिल होते हुए विकास कार्य कराने का काम करेंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। चारधाम यात्रा हो या अन्य आवागमन की सुविधाओं को दुरूस्त करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश में करीब 60 साल शासन किया, उसके खोदे हुए गडढों को भरने का काम किया जा रहा है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम विकास योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज हर वर्ग भाजपा की ओर देख रहा है।
उन्होंने हरिद्वार जनपद के मतदाताओं से अपील की कि भाजपा का जिला पंचायत बोर्ड बनवाने में सहयोगी बनें और वादा है कि पिछले 6 महीने से रूके हुए कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जमालपुर कलां से अमित चौहान, गैंडीखाता से बृजमोहन पोखरियाल, आदर्श टिहरीनगर से कुसुम देवी, भिक्कमपुर-जीतपुर से अंकित कश्यप पुत्र ऋषिपाल कश्यप, धनपुरा से दिलीप राणा, भगतनपुर-आबिदपुर से अरविंद कुमार, बाण गंगा परविंद्र कौर पत्नी संजय सरदार के साथ जनपद के समस्त प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
