जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। भाई—बहनों के प्यार का त्यौहार मनाते हुए श्री राम शाखा जमालपुर कला ज्वालापुर में संघ के स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को बंधन का धांगा बांधकर मनाया। उन्होंने कहा ​कि देश में संस्कृति में त्यौहारों का बड़ा महत्व है, इन्हें सभी को मनाना चाहिए।


रक्षा बंधन पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम करते हुए बहनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे की रक्षा करने का संकल्प लिया। सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के आचार्य हेमराज ने कहा कि रक्षा बंधन का त्यौहार बहनों का भाईयों के प्रति प्रेम को दर्शाने वाला त्यौहार है।

उन्होंने कहा कि आगामी पीढ़ी को त्यौहार का महत्व बताने के लिए शिक्षण संस्थानों के साथ समिति को कार्यक्रम करने चाहिए। इस मौके पर स्वयंसेवक गणेश, डॉ प्रदीप कुमार, साधु राम सैनी, चतर सिंह, दिव्यांश शेखावत आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।