जोगेंद्र मावी, ब्यूरो
हरिद्वार। हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता बलिदान दिवस के अवसर पर शहीद भगतसिंह चौक पर जब पुष्पांजलि के लिए पहुंचे तो वहा पर शहीद भगतसिंह की प्रतिमा नहीं मिली, जबकि भगत सिंह चौक के अंदर जिला प्रशासन द्वारा पुनरुद्धार के बाद का कूड़ा चौक के अंदर ही था। प्रशासन की इस तरह की लापरवाही शहीदों के लिए बेहद अपमानजनक बताते हुए मंच के पदाधिकारियों का पारा चढ़ गया। उन्होंने कहा कि एक तरफ शहीद भगतसिंह का अपमान और दूसरी तरफ स्वच्छ भारत अभियान की अनदेखी जिला प्रशासन के द्वारा की गई है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लापरवाह अधिकारी को पर कार्रवाई की मांग उठाई।
हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष मनीष चौहान के नेतृत्व में जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और चौक पर ही शहीदों के बलिदान की अनदेखी और उनके स्मृति चिन्हों का अपमान का आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।  उन्होंने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द प्रतिमा को लगाया जाए और चौक का सौंदर्यकरण और रखरखाव की व्यवस्था की जाए। इसके पश्चात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा भगत सिंह चौक की सफाई की गई और चित्र स्थापित कर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर महनगर अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि बलिदानों क्रांतिकारियों के बलिदान से आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र निर्माण के लिए अपने उच्च आदर्शों को स्थापित करना हमारी प्राथमिकताओं में होना चाहिए। महानगर महामंत्री चंद्र प्रकाश जोशी ने शहीदो का अपमान देश का अपमान बताया। महानगर महामंत्री चंद्रप्रकाश जोशी ने कहा कि युवाओं के आदर्श बलिदानी भगत सिंह राजगुरु सुखदेव आज भी लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण करना होगा। युवा वहिनी जिला अध्यक्ष स्वतंत्रता सैनी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर प्रशासन अपने कार्य को सही रूप से नहीं कर सकता तो हिंदू जागरण मंच एक आंदोलन कर सभी अधिकारियों के निलंबित की मांग करेगा।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नाथीराम सैनी ने कहा कि क्रांतिकारियों के विचार सदैव जीवित रहते हैं और उनके अपमान को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग उठाई कि जिला प्रशासन जल्द से जल्द प्रतिमा को स्थापित करें। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वावलंबन आयाम विजेंद्र चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष अनुज चौधरी, लोकेश कश्यप, संजीव पाल, शुभम पाल, रजत दिवाकर, विवेक कौशिक, कपिल बालियान, आदित्य तोमर, मनीषा रावत, शुभम रोहित, अंकित आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।